तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास, टी20 में पहला ऐसा कारनामा करने वाले बल्लेबाज बने

Tilak Varma: तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों से ऐसी शतकीय पारी खेली, जिसे करोड़ों फैंस हमेशा याद रखेंगे
तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास, टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले लेफ्टी बल्लेबाज बने
दिल्ली: युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए एक ऐतिहासिक कारनामा किया। उन्होंने लगातार दूसरा टी20 शतक जड़ा, और इस शतक के साथ ही उन्होंने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की। तिलक वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले लेफ्टी बल्लेबाज बन गए हैं।
वर्मा ने 41 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उनका यह प्रदर्शन न केवल शानदार था, बल्कि इसने उनके आक्रामक खेल और क्रिकेट में नए मानक स्थापित करने की क्षमता को भी उजागर किया।
तिलक वर्मा का यह कारनामा क्रिकेट इतिहास में एक मील का पत्थर बन गया है। उनकी लगातार दो शतकों की सफलता ने उन्हें युवा क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना दिया है।
ये चार बल्लेबाज पहले कर चुके हैं कारनामा
तिलक वर्मा से पहले फ्रांस के जी मैकॉन ने स्विट्जरलैंड और केरावा, दक्षिण अफ्रीका के आर .रोसोव ने भारत और बांग्लादेश, फिल सॉल्ट ने दोनों शतक विंडीज के खिलाफ और संजू सैमसन ने हाल ही में लगातार दो शतक क्रमश: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए. इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक वर्मा लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.
हमेशा याद रहेगी यह पारी!
कुल मिलाकर 21 साल के तिलक वर्मा ने जैसा दम दिखाया, उसे उन्होंने इबारत पर साफ लिख दिया है कि टीम इंडिया को कई सालों के लिए एक कोहिनूर मिल गया है, जिसके बल्ले से ऐसी और भी कई पारियां देखने को मिलेंगी. तिलक ने दक्षिण अफ्रीकियों को घसीटा कम, हवा में मारा ज्यादा. उनके बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले और इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों से बिना आउट हुए 120 रन बनाए. और इससे टीम इंडिया 20 ओवरों में 1 विकेट पर 283 के ऐसे स्कोर पर पहुंच गई, जिसने दूसरी पारी की बैटिंग को ही अप्रासंगिक बना दिया.