
श्रीनगर, 22 अगस्त: देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET PG 2024 में श्रीनगर के होनहार युवा वैभव जैन ने 3426वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। खास बात यह है कि वैभव ने यह उपलब्धि बिना किसी कोचिंग संस्थान की मदद के, केवल स्व-अध्ययन के दम पर प्राप्त की है।
श्रीनगर निवासी वैभव जैन, जो एसबीकेएस मेडिकल कॉलेज, बड़ौदा से वर्ष 2024 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, ने NEET PG जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाकर यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।
जहां आज के समय में अधिकांश छात्र महंगे कोचिंग संस्थानों की ओर रुख करते हैं, वहीं वैभव ने स्व-अध्ययन के माध्यम से नीट पीजी की तैयारी की। उन्होंने समय प्रबंधन, मानसिक संतुलन और विषयों की गहराई से समझ को अपना मूल मंत्र बनाया।
वैभव श्रीनगर के प्रसिद्ध व्यवसायी पंकज जैन और ममता जैन के पुत्र हैं। एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले वैभव की इस ऐतिहासिक सफलता ने उनके माता-पिता, शिक्षकों और पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। परिणाम आने के बाद से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूरे परिवार में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।
वैभव का बयान:
“इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन को देता हूं। उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। कोचिंग नहीं लेने का निर्णय शुरू में कठिन था, लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा,” – वैभव जैन
वैभव का बयान:
“इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन को देता हूं। उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। कोचिंग नहीं लेने का निर्णय शुरू में कठिन था, लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा,” – वैभव जैन
वैभव जैन की यह सफलता न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे श्रीनगर और भारत के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।