वी.कैश का नया गीत “नौखाला का शेरा” उत्तराखंड की पारंपरिक धुनों का खूबसूरत संगम

- वी.कैश का नया गीत “नौखाला का शेरा” उत्तराखंड की पारंपरिक धुनों का खूबसूरत संगम
उत्तराखंड।
सॉन्ग “नौखाला का शेरा” गढ़वाली गाना उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक वी. कैश का नया गाना है, जिसे पौराणिक (पवाड़ा) शैली में प्रस्तुत किया गया है। इस गाने में अभिनय किया है वी. कैश और उभरती हुई अभिनेत्री सपना पंवार ने, जो पहले भी कई गानों में नजर आ चुकी हैं। इस गाने की शूटिंग देहरादून में हुई है, और बॉलीवुड अभिनेत्री निधी नौटियाल व वी कैश ने इस गाने का डायरेक्शन किया है !
इसके अलावा, गाने में मिस्का, काजल, रुचि-निकिता और सपना भी अभिनय कर रहे हैं। इस गाने को वी. कैश के ऑफिशियल चैनल पर 17 नंबर 2024 रिलीज किया गया है और यह गाना उत्तराखण्ड के संगीत प्रेमियों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
वी. कैश, जो पहले भी पंजाबी और बॉलीवुड के गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं, अब जल्द ही कुछ और फिल्मों और एलबम्स में भी नजर आएंगे। उन्होंने भारत के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम के साथ भी गाने की मिसाल पेश की है। उनके काम से उत्तराखण्ड का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन हो रहा है।