ट्री वुमन लक्ष्मी अग्रवाल का “मिशन हरित दून” अब तेजी पकड़ रहा

ट्री वुमन लक्ष्मी अग्रवाल के मिशन हरित दून ने पकडी रफ्तार
देहरादून। पौधे मानव को सिर्फ शुद्ध हवा और सुन्दर नजारे ही नहीं देते हैं जीवन भी देते हैं और आज एक पेड़ लगाने से हम कई साल के लिए जिंदगी को सुरक्षित बनाते हैं, इसलिए मैंने संकल्प लिया है कि देहरादून की हर कॉलोनी, गांव और कस्बे में जाकर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करूंगी और हरित उत्तराखंड में अपना योगदान दूँगी। बीजेपी की सीनियर मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आज फिर लोगों के बीच इसी जज्बे के साथ पहुंची और पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया और उनके मिशन हरित दून ने रफ्तार पकड़ ली है। उन्होंने कहा कि हरेला लोकपर्व पर शुरू हुआ एक पेड़ माँ के नाम अभियान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरित उत्तराखंड अभियान को मिशन बनाकर ट्री वुमैन लक्ष्मी अग्रवाल अपनी पर्यावरणीय प्रदूषण को खत्म करने में जुटी टीम के साथियों के साथ सहसपुर, विकासनगर, देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना सैकड़ों पेड़ लगा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय लोगों का भी समर्थन उन्हें मिल रहा है और ये अभियान जन आंदोलन बनता नजर आ रहा है और पौधारोपण करने वालों में ज्यादातर महिलायें शामिल हैं जो लोगों को मिशन से जोड़ भी रही है इनमें रेखा रतूडी , राखी कांडपाल , कुसुम , कुसुम जुगराण , सुधा रावत और पिंकी बिष्ट शामिल रही।