उत्तराखंड

मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाया

मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाया
देहरादून। 11 अगस्त 2025 प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है और शहर सहित आसपास के इलाकों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और रिस्पना, बिन्दाल, तमसा, सौंग नदी ,समेत सभी नदियां और नाले उफान पर हैं और कई लोगों के घरों में पानी घुस गया जिससे वहां पर उनका सामान खराब हो गया।

यहां आज सुबह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जलभराव होने से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे घरों में पानी घुसने की घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान अचानक आए पानी से लोगों का घरेलू सामान भीगकर खराब हो गया। वहीं मालदेवता क्षेत्र में बारिश का कहर अलग ही रूप में देखने को मिला और यहां पर सौंग नदी उफान पर है। कई कॉलोनियों व अन्य जगहों जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

और निचले इलाकों में जलभराव के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है और जिससे उनका सामान खराब हो गया है और सड़कों व मुख्य मार्गों के चौकों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मालदेवता से सटे सिन्याली गांव में एक स्कूल की दीवार ढहने से स्कूल के अन्य हिस्सों के ढहने का खतरा बना हुआ है। वहीं सकलाना स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसलाधार बारिश के चलते खतरे की जद में आ गया है।

वहीं बारिश के कारण राजधानी के अनेक हिस्सों सहित सरस्वती विहार में जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा और वहीं सहस्त्रधारा रोड़ पर जलभराव के बाद सड़कों के किनारे बजरी पत्थर इकटठा हो गये। ऐसा ही हाल अन्य क्षेत्रों में देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button