कैबिनेट बैठक में तीन अहम फैसले: प्रधानाचार्य सेवा नियमावली में संशोधन, कुंभ 2027 के लिए नियुक्तियां, और ई-स्टाम्प व्यवस्था सरल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्यहित से जुड़े तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। ये फैसले शिक्षा व्यवस्था, कुंभ मेला प्रबंधन और ई-गवर्नेंस प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।
1. प्रधानाचार्य सेवा नियमावली में संशोधन
कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य पद की सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी है। इस बदलाव से अब पदोन्नति, तैनाती और शैक्षणिक योग्यता को लेकर बनी असमंजस की स्थिति समाप्त हो जाएगी, जिससे शिक्षकों में पारदर्शिता और संतुलन बना रहेगा।
2. कुंभ मेला 2027 के लिए 82 पदों पर नियुक्तियां
हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर भी एक अहम निर्णय लिया गया। मेले के सुचारू संचालन हेतु 82 पदों पर नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है। नियुक्त कर्मचारी स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा और समन्वय जैसे कार्यों में योगदान देंगे।
3. ई-स्टाम्प व्यवस्था होगी आसान
राज्य में ई-स्टाम्प खरीद प्रक्रिया को सरल करने का भी निर्णय लिया गया। इससे आम नागरिकों को स्टाम्प पेपर खरीदने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।