
महिला उत्तरजन सोसायटी के तत्वावधान में लोकसंस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून, दिनांक 14 जून 2025 — संस्कृति विभाग, रिस्पना पुल स्थित सभागार में महिला उत्तरजन सोसायटी के तत्वावधान एवं श्री चंद्रवीर गायत्री जी के संयोजन में उत्तराखंड की लोकविधाओं पर केंद्रित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला लोक कलाकारों द्वारा उत्तराखंडी लोकसंस्कृति को समर्पित अत्यंत मनोहारी एवं सराहनीय प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती अनीता भारती, वरिष्ठ निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखंड। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना, सहायक निदेशक, सूचना विभाग, उत्तराखंड उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमा गोयल, अध्यक्ष—अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखंड एवं महिला उत्तरजन सोसायटी की संस्थापक श्रीमती लोकेश नवानी जी ने भी आयोजन को गौरवमयी बनाया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला रावत, संयोजक श्री चंद्रवीर गायत्री, श्रीमती शैल बिष्ट, श्री मुकेश अटवाल, श्रीमती अर्चना सती, श्रीमती बीना वर्मा, श्री सुधान कैनथुरा, श्री प्रवीण गुप्ता, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, श्री सत्यनारायण गायत्री सहित अन्य उपस्थिति रही।