
देहरादून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किश्त आगामी 2 अगस्त को देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी। इस अवसर पर उत्तराखंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजधानी देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित हरवंश कपूर मेमोरियल हॉल में किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने स्वयं किया।
कृषि मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि यह अवसर प्रदेश के किसानों के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बनोली गांव से इस किस्त का राष्ट्रीय स्तर पर वितरण करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण पूरे देश में किया जाएगा।
प्रदेश में यह कार्यक्रम जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर, कृषि विज्ञान केंद्रों और केंद्रीय कृषि संस्थानों में एक साथ आयोजित होगा। सभी आयोजन स्थलों को टू-वे वीडियो कनेक्शन से जोड़ा जाएगा, जिससे किसान सीधे प्रधानमंत्री से संवाद भी कर सकेंगे।
मंत्री जोशी ने राज्य के किसानों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपनी सहभागिता दर्ज करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ सम्मान निधि तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकार और किसानों के बीच विश्वास और संवाद का प्रतीक है।
इस दौरान कृषि विभाग के अपर निदेशक परमाराम, अन्य अधिकारी और भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।