उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

कुमाऊं को मिलेगी वंदे भारत की सौगात: काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच जल्द शुरू हो सकती है ट्रेन सेवा

रेलवे विभाग कुमाऊं के यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की तैयारियां तेज हो गई हैं। रेलवे ने इस रूट सहित 11 जोड़ी ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यात्रियों को दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़, वाराणसी, उदयपुर और सिकंदराबाद जैसे प्रमुख शहरों तक सीधी और तेज रेल सेवा मिल सकेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस काठगोदाम से नई दिल्ली तक

रेलवे सूत्रों के अनुसार, काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में 6 दिन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस भी इसी आवृत्ति से चलाई जा सकती है। इन ट्रेनों के शुरू होने से नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, लालकुआं, रामनगर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को राजधानी और अन्य प्रमुख शहरों तक पहुंचने में सुविधा होगी।

अन्य प्रस्तावित ट्रेन सेवाएं:

ट्रेन रूट संचालन की प्रस्तावित अवधि
रामनगर – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन
काठगोदाम – सूबेदारगंज एक्सप्रेस प्रतिदिन
इज्जतनगर/लालकुआं – हरिद्वार एक्सप्रेस सप्ताह में 1 दिन
लालकुआं – यशवंतरावपुर एक्सप्रेस सप्ताह में 1 दिन
लालकुआं – कानपुर एक्सप्रेस सप्ताह में 1 दिन
कासगंज – नई दिल्ली एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन
कासगंज – सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रतिदिन
कासगंज – वाराणसी एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन

प्रस्ताव पर मंजूरी के बाद होगा संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने जानकारी दी कि –“प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कुमाऊं और तराई क्षेत्र के यात्रियों को अत्याधुनिक और तेज रेल सेवा का लाभ मिलेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि ये ट्रेनें उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों को जोड़ेंगी, जिससे पर्यटन और व्यापार को भी नया आयाम मिलेगा।

देहरादून के बाद अब कुमाऊं की बारी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहले ही वंदे भारत सेवा से जुड़ चुका है, और अब कुमाऊंवासी भी इस अत्याधुनिक ट्रेन सेवा के इंतजार में हैं। वंदे भारत ट्रेनें अपनी गति, सुविधाओं और समयबद्धता के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। ऐसे में काठगोदाम से दिल्ली के बीच यह ट्रेन न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय व्यापारियों और छात्रों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button