
आंगनवाड़ी केंद्र दूधली (बड़कली) में महिलाओं को दी गई मुख्यमंत्री एकल महिला योजना की जानकारी
देहरादून 17 जुलाई 2025 डोईवाला के ग्राम दूधली (बड़कली) स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में जरूरतमंद महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती पुष्पा सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य एकल महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एकल महिला सुरक्षा योजना के तहत इच्छुक महिलाएं 31 जुलाई तक पंजीकृत डाक के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी, देहरादून को अपना आवेदन भेज सकती हैं। योजना में पात्र महिलाओं को 75% तक की सरकारी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत 21 से 50 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए कुछ शर्तों का पालन करना आवश्यक है तथा एक शपथ पत्र भी देना अनिवार्य होगा।
महिलाएं इस योजना के तहत कृषि, बागवानी, ब्यूटी पार्लर, पशुपालन, बुटीक, जनरल स्टोर, डाटा एंट्री आदि 25 से अधिक स्वरोजगार विकल्पों में से चयन कर सकती हैं।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन लता, मीणा जोशी, सुशील राय, सुरभि, आशा खत्री, सुमन वर्मा, अनीता, संगीता थापा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।