होली पर मिलावटखोरी पर कड़ी कार्रवाई: देहरादून पुलिस ने 350 किलो नकली पनीर पकड़ा, मौके पर नष्ट

होली पर मिलावटखोरी पर कड़ी कार्रवाई: देहरादून पुलिस ने 350 किलो नकली पनीर पकड़ा, मौके पर नष्ट
देहरादून 12.03. 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा होली के त्यौहार के मद्देनजर जनपद पुलिस को नकली पनीर/मावा एवं अन्य खाद्य पदार्थ की बरामदगी हेतु जनपद पुलिस को अपने अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग के आदेश/निर्देश निर्गत किए गए थे। उक्त आदेश/निर्देश के क्रम में आज 12.03.2025 को चौकी प्रभारी धर्मावाला उपनिरीक्षक विवेक राठी द्वारा चेकिंग के दौरान दर्रारेट पर एक पिकअप बोलोरो मैक्स नंबर UK 16 CA 7869 को रोककर चेक किया तो गया तो उक्त गाड़ी मैं लगभग 350 किलो पनीर प्लास्टिक ड्रम मे खराब तरीके के रखरखाव के साथ लेकर जा रहे थे जिनके पास कोई भी बिल नहीं था।
मौके से ही फूड इंस्पेक्टर को बुलाकर बरामद पनीर को चेक किया तो पिकअप के अंदर तीन प्लास्टिक के ड्रमों के अंदर कपड़े में लपेटकर करीब 350 किलोग्राम पनीर खराब तरीके से रखा हुआ मिला जो कि प्रथम दृष्टतया खाने-पीने योग्य नहीं पाया गया। अतः मौके पर ही खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षण के लिए सैंपल लेकर अन्य माल को मौके पर ही नष्ट किया गया। तथा सैंपल के रूप में लिए गए पनीर को परीक्षण हेतु खाद्य विभाग की टीम द्वारा प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम
1. Si IC विवेक राठी थाना सहसपुर
Ct 1453 सुरेश रावत
Ct 1701 परवेंदर
खाद्यान्न विभाग टीम-
संजय तिवारी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास नगर
रमेश सिंह वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मनीष सयाना जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून