
देहरादून। श्रवण मास के पावन अवसर पर दीप लोक कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर में आयोजित दस दिवसीय शिव महापुराण कथा का आज भव्य समापन हुआ। कथा व्यास पूज्य आचार्य विजय प्रसाद नौटियाल द्वारा संपन्न कराई गई इस ज्ञानगंगा में सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन शिव महिमा का श्रवण करने पहुंचे।
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना का विशेष रूप से पटका और तुलसी की माला पहनाकर स्वागत और आशीर्वाद प्रदान किया गया। आचार्य नौटियाल ने व्यास पीठ से धस्माना की धर्मनिरपेक्ष छवि की सराहना करते हुए उन्हें एक कर्मयोगी, धर्मपरायण और विद्वान राजनेता बताया, जो हर वर्ग के सुख-दुख में सहभागी रहते हैं।
आचार्य ने कहा, “शिव महापुराण के श्रवण से व्यक्ति को जीवन में शांति, भक्ति और सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है। जो लोग पूरे श्रद्धा भाव से इस कथा का श्रवण करते हैं, भगवान भोलेनाथ उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।”
धस्माना ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिव महापुराण 18 पुराणों में विशेष स्थान रखता है, जिसमें भगवान शिव की महिमा, उनके विविध रूपों, उनकी लीलाओं और कलियुग के प्रभावों का सटीक वर्णन मिलता है। उन्होंने कहा, “भोलेनाथ केवल निर्मल जल से प्रसन्न हो जाते हैं, यही कारण है कि वे जनमानस में ‘भोलेनाथ’ के रूप में पूजित हैं।”
समापन अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के मनमोहन शर्मा, गीता भवन के आचार्य भगवती प्रसाद थपलियाल, मंदिर समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, पार्षद संगीता गुप्ता, पूर्व पार्षद बीना बिष्ट, एस के गांधी, सुदेश आहूजा, सुनील गोयल, सुशील बग्गा, अनिल बांगा, दिनेश कौशल, आनंद सिंह पुंडीर, इंद्रजीत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
समिति की ओर से बताया गया कि इस धार्मिक आयोजन के सफल संचालन में स्थानीय निवासियों और मंदिर समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। श्रद्धालुजन कथा की पूर्णता पर भक्ति भाव से भावविभोर हो उठे।