
मंगलवार को हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया।
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर रही है।
हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड पर एक दस टायरा ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई। सभी मृतक बरेली के मलयपुर भोता के रहने वाले थे और हल्द्वानी में बटाईदारी का काम करते थे।