Uncategorized

देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए बनेंगे 350-350 बेड के विश्राम गृह, राज्य सरकार और सेवादान आरोग्य फाउंडेशन के बीच हुआ 20 वर्षों का एमओयू

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देने के साथ-साथ अब मरीजों के तीमारदारों की सुविधा का भी ध्यान रख रही है। इसी क्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी में 350-350 बेड की क्षमता वाले विश्राम गृहों के निर्माण हेतु सरकार और सेवादान आरोग्य फाउंडेशन के बीच 20 वर्षों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

यह समझौता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सचिवालय में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने इसे एक “जनकल्याणकारी और संवेदनशील कदम” बताया, जिससे अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ आए परिजनों को रात्रि ठहराव और भोजन जैसी आवश्यक सुविधाएं कम खर्च में उपलब्ध होंगी।

क्या होंगी सुविधाएं?

  • रात्रि विश्राम के लिए सामान्य शयनागार: ₹55 प्रति बेड

  • दो बिस्तरों वाला कमरा: ₹300 प्रति कमरा

  • नाश्ता: ₹20 प्रति व्यक्ति

  • दोपहर/रात्रि भोजन: ₹35 प्रति व्यक्ति

विश्राम गृहों (रैन बसेरों) का निर्माण, संचालन और रखरखाव पूरी तरह सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। निर्माण हेतु देहरादून मेडिकल कॉलेज ने 1750 वर्गमीटर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने 1400 वर्गमीटर भूमि उपलब्ध कराई है।

भविष्य की योजना: किच्छा एम्स सैटेलाइट सेंटर पर भी विस्तार

मुख्यमंत्री धामी ने संस्था से अनुरोध किया कि इसी तरह की व्यवस्था किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी की जाए, जिस पर सेवादान संस्था ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button