आल इंडिया अंडर 14, ओपन बालक/बालिका और 45 प्लस गढ़वाल कप फुटबाल चैंपियनशिप 2025 जनवरी 5 से – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत

आल इंडिया अंडर 14, ओपन बालक/बालिका और 45 प्लस गढ़वाल कप फुटबाल चैंपियनशिप 2025 जनवरी 5 से – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत
देहरादून। 10 दिसम्बर 2024
फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) द्वारा आयोजित आल इंडिया अंडर 14 बॉयज ,ओपन एज गर्ल्स, बॉयज और 45 प्लस का गढ़वाल कप फुटबाल चैंपियनशिप 2025 का आगाज नए वर्ष मे 5 जनवरी से 8 जनवरी तक देहरादून फुटबाल एकेडमी के देहरादून ब्रांच रायपुर चौक, दो नाली गूलर घाटी रोड भागीरथी एंकलेव के फुटबाल ग्राउंड मे होगा।
जिसके आयोजक डी एफ ए के संस्थापक अध्यक्ष /हेड कोच पूर्व नेशनल खिलाडी / कोच और रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की अंडर 14 मे बालक जिनकी उम्र 1-1-2010 से ऊपर जन्मे खिलाडी प्रतिभाग करेंगे आधार कार्ड और स्कूल आई डी जरुरी है, ओपन एज मे कोई भी गर्ल्स और बॉयज खिलाडी किसी भी उम्र का खेल सकता है और 45 प्लस मे 31 दिसम्बर 1979 से पहले जन्मे खिलाडी प्रतिभाग करेंगे।
डॉ रावत ने बताया की आल इंडिया गढ़वाल कप 2011 से लगातार 2019 तक कराया गया था कोरोना के कारण दो साल नहीं हुवा और दो साल ग्राउंड ना होने के कारण नहीं हुवा अब चार साल बाद किया जा रहा है जिसमें हमारी पहाड़ी संस्कृति गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी, गोर्खाली देखने को मिलेगी।
विजेता और उपविजेता टीम को कैश प्राइज, ट्रॉफी, मैडल और सभी टीमों को सर्टिफिकेट दिए जायेंगे, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड भी दिया जायेगा
डॉ रावत ने बताया की समस्त भारत से जो भी टीम आना चाहती है सभी का स्वागत है कियुकी 2019 मे लगभग 40 टीमों ने प्रतिभाग किया था
उम्मीद और आशा है की अधिकतम टीमें प्रतिभाग करेंगी।
2025 मे नेशनल खेल भी होने है 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड सरकार को बधाई और शुभकामनायें , राज्य खेल फुटबाल है हमारा और हम विगत 24 सालों से फुटबाल के विकास के लिए हर वर्ष फुटबाल प्रतियोगिता कराते रहते है
जिससे की खिलाडी नशे से दूर रहे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे।
डॉ रावत ने बताया की 25 दिसम्बर 2024, टीम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है।