
देहरादून। हरेला उत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति ने एक सराहनीय पहल करते हुए देहरादून के होरावाला क्षेत्र में 251 औषधीय पौधों का रोपण किया। समिति के प्रथम चरण के वृक्षारोपण अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नीम, आंवला, अर्जुन, बेलपत्र, हरड़, बहेड़ा, शहतूत, अमलतास, तुलसी, कचनार और अन्य औषधीय पौधे शामिल थे।
समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “पौधारोपण तभी सार्थक होता है जब पौधों की सजग देखभाल और संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाए। केवल लगाना ही नहीं, उन्हें वृक्ष बनने तक संभालना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।”
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति के समन्वय समिति अध्यक्ष अभय उनियाल की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने कार्यक्रम के लिए अपनी निजी भूमि को उपलब्ध कराया और पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं ली। अभय उनियाल और उनके परिवार ने यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल “अपनी संतान की तरह” करेंगे और उन्हें वृक्ष बनाकर देहरादून के पर्यावरण संरक्षण में योगदान देंगे।
कार्यक्रम के दौरान समिति ने यह भी जानकारी दी कि इस मानसून में उनका लक्ष्य 1,100 पौधे रोपित और वितरित करने का है। इसके तहत तीज उत्सव कार्यक्रम में 300 से अधिक पौधों का वितरण पहले ही किया जा चुका है।
इस अवसर पर समिति की एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों को इस वृक्षारोपण अभियान में भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी इसी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अभय उनियाल व उनकी धर्मपत्नी रश्मि उनियाल द्वारा मानसून के दृष्टिगत सभी उपस्थित परिवारों को छाता उपहार स्वरूप भेंट किए गए, जिससे कार्यक्रम में मानवीय संवेदनाओं का भी समावेश दिखा।