खबर का असर: झोलाछाप डॉक्टरों पर टूटा स्वास्थ्य विभाग का कहर, की ताबड़तोड़ छापेमारी

खबर का असर: झोलाछाप डॉक्टरों पर टूटा स्वास्थ्य विभाग का कहर, लालकुआं-बिंदुखत्ता में ताबड़तोड़ छापेमारी
खबर का असर।
रिपोर्ट गौरव गुप्ता।
सोशल एवं प्रिंट मीडिया पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रकाशित हुई खबरों के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग।
झोलाछाप डॉक्टरों पर मेहरबान स्वास्थ्य विभाग की खुली निंद” लालकुआं शहर के लेकर ग्रामीणों इलाकों फैला झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल।
नैनीताल जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के बाद लालकुआं और बिन्दुखत्ता में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भण्डारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी ” छापेमारी टीम में एनसीडी नोडल अधिकारी हल्द्वानी डॉ चंद्र पंत, कनिष्ठ सहायक अभिषेक सौदे रहे मौजूद।
स्वास्थ्य विभाग की ने बिंदुखत्ता और लालकुआं के चार क्लिनिक व मेडिकलों में छापेमार कार्रवाई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने (1)- मनोहर मेडिकल (बंगाली क्लिनिक)-(2) गंगवार मेडिकल क्लिनिक (3)- ख़ुशी मेडिकल स्टोर (4)-जोशी मेडिकोज की छापेमार कार्रवाई, छापेमारी के दौरान टीम ने पाई भारी अनियमिताएं ,जिसपर विभाग ने सभी को कड़ी चेतावनी देकर अपने समस्त दस्तावेज लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल आफिस में 3 दिन के भीतर दिवस उपस्थिति होने के दिए निर्देश, अचानक हुई विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप।
कल पढ़े पार्ट (2) झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल