11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम एवं आयुष मेला का भव्य आयोजन

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम एवं आयुष मेला का भव्य आयोजन
हरीश चन्द्र
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 की श्रृंखला में आज दिनांक 3 जून 2025 को विकासखंड अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा मैदान में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसमें क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए हुए लाभार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, विद्यालयों के शिक्षक-छात्रों तथा आम नागरिकों सहित कुल लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
योग अनुदेशक मनोज नेगी एवं मंजू नेगी द्वारा सामूहिक योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ताड़ासन, भुजंगासन, वृक्षासन, योग निद्रा आदि विभिन्न योग क्रियाएं करवाई गईं। साथ ही, योग के लाभ, दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता एवं तनाव प्रबंधन में योग की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्साधिकारी डॉ सुब्रोतो दास एवं डॉ पूजा गैरोला द्वारा योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने और नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
योग कार्यक्रम के उपरांत आयुष मेला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉल्स के माध्यम से नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधीय पौधों की जानकारी, पोषण संबंधित परामर्श, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक उपचार, तथा जीवनशैली संबंधी सुझाव प्रदान किए गए।
इस अवसर पर, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान , आयुष चिकित्सक डॉ रोहित रावत , डॉ प्रेरणा गुसाईं , डॉ कृतिका बिष्ट, फार्मेसी अधिकारी बृजमोहन सकलानी , शिक्षकों एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर योग एवं आयुष पद्धति के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना तथा नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना रहा!
जनपदीय योग नोडल अधिकारी डॉ नितिन प्रसाद द्वारा अवगत करवाया गया है की 85 ग्राम पंचायतों के साथ साथ तीनो विकासखड स्तरीय योग कार्यकर्मो का आयोजन जन जन तक योग को पहुँचाने हेतु भव्य रूप से किया जा रहा है।