उत्तरांचल प्रेस क्लब में “हे गंगू रमोला” लोक गीत का विमोचन

उत्तरांचल प्रेस क्लब में “हे गंगू रमोला” लोक गीत का विमोचन
देहरादून के उत्तरांचल प्रेस क्लब में गढ़वाली लोकगीत “हे गंगू रमोला, रमोली का राजा” का भव्य विमोचन किया गया। यह गीत उत्तराखंड की समृद्ध लोककथाओं और संस्कृति को जीवंत करता है।
उत्तराखंड की पौराणिक कथाओं में से एक गंगू रमोला पर आधारित लोक गीत हे गंगू रमोला, रमोली का राजा का देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में गीत का विमोचन हुआ। इस गीत के जरिए उत्तराखंड की लोक कथा, सभ्यता, संस्कृति आदि का वर्णन किया गया है साथ ही इस गाने की शूटिंग सेम मुखेम और देहरादून के सुंदर नजरों के बीच हुई है।
Garh Bhoomi Sanskriti के बैनर तले बनाए गए इस गीत का निर्देशन सुधीर भट्ट ने किया है। गीत में उत्तराखंडी कथा के मुख्य पात्र गंगू रमोला और उनके बेटों सिद्धवा-विधवा की कहानी कहानी का जिक्र किया गया है। गीत को धनराज शौर्य और अर्जुन गर्वान ने गाया है, जबकि संगीत विकेश भारद्वाज ने दिया है। इस गीत की रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग गणेश चंद ने की, और कैमरा एडिट राहुल कठैत के द्वारा किया गया है।
मुख्य अथिति के रूप में अर्णव पैन्यूली, मंजू नौटियाल, अजय भारती, कुंवर गर्वान आदि की मौजूदगी रही।