Uncategorized

नई शिक्षा नीति छात्रों को बनाएगी सक्षम: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून स्थित पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में आयोजित NEP 2020 की पाँचवीं वर्षगांठ समारोह में मंत्री ने छात्रों को दिए '5D' सफलता मंत्र

देहरादून, 29 जुलाई 2025 — उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में आयोजित नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 की पाँचवीं वर्षगांठ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा तैयार रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और विद्यालय की उत्कृष्टता पट्टिका का अनावरण भी किया गया।

मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति छात्रों को 21वीं सदी की वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि यह नीति वर्ष 1986 की शिक्षा नीति को प्रतिस्थापित कर भारतीय शिक्षा प्रणाली में ऐतिहासिक परिवर्तन की शुरुआत कर चुकी है।

तकनीक और नैतिक मूल्यों का होगा समावेश

मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच (NETF) के माध्यम से डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा और शिक्षण में तकनीकी समावेशन को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “नई नीति छात्रों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के साथ-साथ उनमें आलोचनात्मक सोच और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देगी।”

“5D” मंत्र से छात्रों को किया प्रेरित

कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए ‘5D’ मूल मंत्र भी दिए:

Dream (सपना देखो)

Dedication (समर्पण करो)

Discipline (अनुशासन रखो)

Determination (दृढ़ संकल्प)

Do (कर दिखाओ)

शिक्षा के साथ खेल और नैतिकता पर ज़ोर

मंत्री ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “शिक्षा के साथ-साथ खेल, नैतिक शिक्षा और चरित्र निर्माण भी बेहद आवश्यक हैं। अगर हमें आधुनिक बनना है तो विचारों में आधुनिकता लानी होगी।”

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियाँ

इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष कर्नल अतीत हेसन, प्रधानाचार्य बसंती खम्पा, उप-प्रधानाचार्य अल्का थंड़ियाल, डी.एम. लखेड़ा, और एनसीसी अधिकारी अनुज कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मंत्री गणेश जोशी ने विश्वास जताया कि अगर यह नीति पूर्ण रूप से लागू होती है, तो भारत भविष्य में एक वैश्विक ज्ञान केंद्र बन सकता है और दुनिया के अग्रणी देशों की श्रेणी में शामिल होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button