
नैनीताल | नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा सोमवार को जिला कोषागार में कर दी गई। भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने कांग्रेस की पुष्पा नेगी को एक वोट से हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की देवकी बिष्ट टॉस के जरिये विजयी घोषित की गईं।
अध्यक्ष पद पर एक वोट से भाजपा की जीत
चुनाव परिणामों के अनुसार:
-
दीपा दरम्वाल (भाजपा): 11 वोट
-
पुष्पा नेगी (कांग्रेस): 10 वोट
-
1 वोट रद्द किया गया
इस प्रकार दीपा दरम्वाल एक वोट के मामूली अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहीं।
टाई के बाद टॉस से तय हुई उपाध्यक्ष की जीत
उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त हुए। मत बराबर होने के बाद चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार टॉस किया गया, जिसमें देवकी बिष्ट (कांग्रेस) विजेता घोषित हुईं।
14 अगस्त को हुआ था मतदान, हाईकोर्ट के निर्देश पर हुआ परिणाम घोषित
-
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान 14 अगस्त को हुआ था।
-
मतगणना तो उसी दिन कर ली गई थी, लेकिन पांच जिला पंचायत सदस्यों के लापता होने की वजह से मामला विवादित हो गया।
-
कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया।
मामला हाईकोर्ट पहुंचा और निर्वाचन आयोग ने परिणामों की घोषणा सीलबंद लिफाफे में डबल लॉकर में रखवा कर रोक दी थी।
हाईकोर्ट की फटकार के बाद खुला रास्ता
- 18 अगस्त को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कानून-व्यवस्था को लेकर एसएसपी को फटकार लगाई।
- इसके बाद 19 अगस्त को निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक तौर पर चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी।
राजनीतिक सरगर्मी तेज
इस पूरे घटनाक्रम ने नैनीताल की राजनीति में हलचल मचा दी। विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला अभी भी जारी है। हालांकि भाजपा अध्यक्ष पद पर जीत से उत्साहित है, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष पद की जीत को अपनी नैतिक जीत मान रही है।