Uncategorized

धरने पर बैठे हैं एलटी चयनित अभ्यर्थी

देहरादून। एलटी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी पिछले तीन माह से अपनी नियुक्ति प्रक्रिया बहाल करवाने को लेकर शिक्षा निदेशालय देहरादून में धरने पर बैठे हैं। इस अवसर पर सभी ने जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने कहा है कि लगातार संघर्षरत होने के बावजूद सरकार व विभाग उनकी सुध नहीं ले रहा है जिससे उनमें आक्रोश पनप रहा है और अब वह उग्र आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे है। उनका कहना है कि 1352 अभ्यर्थियों की मांग है कि विगत पांच माह से आरक्षण सम्बन्धी मामले की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया का मामला न्यायालय में लंबित है।

इस अवसर पर एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि और अब 14 जुलाई 2025 को उच्च न्यायालय नैनीताल में इस मामले को लेकर सुनवाई है और अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार महाधिवक्ता से इस मामले में मजबूत पैरवी करवाकर नियुक्ति प्रक्रिया बहाल करवाये व शीघ्र नियुक्ति दें।

इस अवसर पर एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति के मामले में सरकार को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए जिससे जल्द से जल्द अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल जाये। उनका कहना है कि भारी बारिश हो या धूप एलटी चयनित अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है और सरकार व विभाग लगातार उनकी अनदेखी कर रहा है जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इस अवसर पर धरने को अनेक एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने संबोधित करते हुए अपना दर्द बयां किया। इस अवसर पर धरना देने वालों में अजय जोशी, जगदीश रावत, रोहित, शैलेन्द्र, रमेश पांडेय, यशवंत, जलम सिंह,कुलदीप,संदीप उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button