
श्री शिरडी साईं श्रद्धा धाम तिलक रोड में करवाचौथ कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न
देहरादून। 10 अक्टूबर 2025 श्री शिरडी साईं श्रद्धा धाम, तिलक रोड में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी करवाचौथ का पावन पर्व धूमधाम एवं उल्लासपूर्ण से मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को दो समूहों में बाँटा गया —
1️⃣ पहला ग्रुप (30 वर्ष से 45 वर्ष)
2️⃣ दूसरा ग्रुप (45 वर्ष से 60 वर्ष)
🌸 करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता के विजेता
पहला ग्रुप (30 वर्ष से 45 वर्ष)
- प्रिया चड्ढा
- गरिमा
- ज्योति
- नेहा
दूसरा ग्रुप (45 वर्ष से 60 वर्ष)
- अन्नू अग्रवाल
- मधु गुप्ता
- राधा अग्रवाल
- ममता गुप्ता
- तृप्ति मित्तल
💫 मेहंदी प्रतियोगिता में विजेता
- प्रीति नागलिया
- सरिता अग्रवाल
- अनुजा
- मीनू
- ऋचा नागलिया
💃 डांस प्रतियोगिता में विजेता
- अर्चना
- बबीता गोयल
- गुंजन
- सोनिया गोयल
- करिश्मा
कार्यक्रम का आयोजन श्री शिरडी साईं श्रद्धा धाम, तिलक रोड द्वारा किया गया।
निर्णायक मंडल में श्रीमती वीणा सिंह, श्रीमती डेजी मित्तल, श्रीमती ऋचा अग्रवाल एवं श्रीमती अन्नू गोयल शामिल रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुमन नागलिया, पूनम नागलिया, श्रुतिका नागलिया, पारिस अग्रवाल, ऋचा नागलिया, प्रीति तिवारी, सिमरन सक्सेना (मीडिया प्रभारी), सरिता अग्रवाल, अनुजा, शील मंगल, सोनिया गोयल, नीतू बंसल, अर्चना, करिश्मा, आंचल बंसल, नेहा, गरिमा, ज्योति अग्रवाल, गुंजन, अनु अग्रवाल, गरिमा, नेहा चावला, प्रिया चड्ढा आदि मौजूद रहे।