झंकार 2025: नूपुर डांस एकेडमी का 17वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

झंकार 2025
नूपुर डांस एकेडमी के तत्वावधान में उनका 17वां वार्षिकोत्सव “झंकार 2025” बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद उनियाल (उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद, उत्तराखंड), कंचन गुनसोला (वरिष्ठ भाजपा नेत्री), और सुश्री शांति वर्मा (विख्यात जौनसारी लोक गायिका) द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि इंजीनियर आशीष पवार (निदेशक, कमोशन डांस संस्थान), एडवोकेट नूपुर शर्मा गुप्ता (निदेशक, नूपुर डांस एकेडमी), और इंजीनियर आराध्या कुमार (चीफ कोरियोग्राफर, नूपुर डांस अकादमी) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद संस्था की कार्यकारिणी द्वारा “वंदे मातरम” की प्रस्तुति दी गई। झंकार नृत्य प्रतियोगिता के नियमों और निर्णय प्रक्रिया की जानकारी देने के बाद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।
प्रतियोगिता में दो वर्ग शामिल थे: कनिष्ठ वर्ग (5 वर्ष से 10 वर्ष तक) व वरिष्ठ वर्ग (11 वर्ष से 15 वर्ष तक)
प्रतिभागियों को नृत्य शैली चुनने की स्वतंत्रता दी गई। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से शनाया अग्रवाल ने “मेरा रंग बल्ले बल्ले”, प्रिया ने “मैंने पायल है छनकाई”, मेधावी सिंह और शांभवी अग्रवाल ने “मेरे ढोलना सुन”, और प्रियांशी ने “झुमका गिरा रे” गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वरिष्ठ वर्ग में विशेष नृत्य प्रस्तुतियों में अपर्णा थपलियाल ने “पिया तोसे नैना लागे रे,” ईशवि वर्मा ने “घर मोरे परदेसिया,” संध्या डोभाल ने “अप्सरा अली रे,” मीनाक्षी ने “अखियां गुलाबी,” अक्षिता शनि कुरियन ने “डांस,” और अंजनी पटवाल ने “कुर्ती तेरी लाल” पर सुंदर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में एडवोकेट नूपुर शर्मा गुप्ता ने कहा कि नूपुर डांस अकैडमी देहरादून की सबसे पुरानी व्यावसायिक नृत्य शाला है। यहां हर नृत्य शैली, जैसे कथक, अर्धशास्त्रीय, बॉलीवुड, वेस्टर्न, फ्यूजन, और उत्सवों पर आधारित नृत्य सिखाया जाता है।
अकादमी ने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में नृत्य प्रशिक्षण दिया है, जिनमें प्रमुख हैं: लाल बहादुर शास्त्री आईएएस अकादमी, मसूरी, इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून, सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी। इसके अलावा, टीवी शोज़ जैसे DID सुपर मॉम, DID जूनियर डांस स्टार आदि में अकादमी के छात्रों ने उल्लेखनीय स्थान हासिल किया। अकादमी ने उत्तराखंड रनर-अप आकांक्षा देवगन और मिस उत्तराखंड रनर-अप हिमांशी वर्मा को टैलेंट राउंड के लिए प्रशिक्षित किया।
अकादमी ने कई विदेशी छात्रों को भी प्रशिक्षित किया है, जो अमेरिका, रूस, स्पेन, और सिंगापुर से भारत प्रवास के दौरान प्रशिक्षण के लिए आए थे। पहली बार आयोजित DID सुपर मॉम प्रतियोगिता में अकादमी की 9 सुपर मॉम्स ने भाग लिया, जिनमें से दो ने सेलिब्रिटी राउंड तक पहुंचकर फराह खान और मास्टर मर्जी से प्रशंसा प्राप्त की।
अकादमी 3 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के छात्रों को प्रशिक्षित करती है। यह सभी अभिभावकों की आभारी है, जो अपने बच्चों को नृत्य कला में पारंगत कर, इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। गरीब वर्ग के बच्चों के लिए शुल्क में विशेष छूट देकर, अकादमी उन्हें नृत्य कला के प्रति प्रोत्साहित करती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कंचन गुनसोला ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को प्रशिक्षित करना एक कठिन कार्य है, जिसे संस्था बड़ी सफलतापूर्वक निभा रही है। वहीं, विशिष्ट अतिथि शांति वर्मा ने कहा कि कला के क्षेत्र में मन और आत्मा को सुकून मिलता है, और इससे समाज में प्रसन्नता व शांति का प्रसार होता है।
निर्णायक आशीष पवार ने सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि नूपुर डांस एकेडमी प्रशंसा की पात्र है, जो प्रत्येक वर्ष बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास का विकास होता है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विनोद उनियाल ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा, “नृत्य कला भारतीय संस्कृति में एक विशिष्ट स्थान रखती है। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रकार की नृत्य कलाएं प्रचलित हैं, और हर एक का अपना विशिष्ट स्थान और महत्व है। नूपुर डांस एकेडमी पिछले 17 वर्षों से इस सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। यह देहरादून की एक अग्रणी सांस्कृतिक संस्था है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आने वाले वर्षों में भी यह संस्था अपनी सफलता की सुगंध फैलाती रहे और बच्चों को इसी तरह प्रशिक्षित करती रहे।
कार्यक्रम की नृत्य प्रतियोगिता झंकार 2025 में कनिष्ठ वर्ग में __प्रथम, __द्वितीय, __तृतीय स्थान पर रहे, और __को झंकार स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ वर्ग में __प्रथम, __द्वितीय, __तृतीय स्थान पर रहे, और __को झंकार स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सुंदर और सफल संचालन इंजीनियर आराध्य कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यतः मंजेश कुमारी, श्रद्धा थपलियाल, स्वाति सिंह, नम्रता सिमरिया, सीता देव, दीपिका गोयल, कल्पना जोशी, ट्विंकल भारद्वाज, वंदना, रूबी जेम्स, स्वाति उनियाल आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में हरिओम कुमार और अनिल कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
इंजीनियर आराध्य कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।