उत्तराखंडशिक्षा

गौचर : गीतांजलि का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

गौचर : गीतांजलि का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

राज्य स्तरीय इन्स्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जनपद चमोली से गीतांजलि का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन  

गौचर : विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चिंतन का विकास करने के विशेष मकसद से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत एससीईआरटी देहरादून में 2 दिवसीय 6 व 7 अगस्त को आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी प्रतियोगिता (SLEPC) में राज्य भर से 15 बाल वैज्ञानिकों का चयन नेशनल इन्स्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जनपद चमोली से गीतांजलि कक्षा 10 रा0इ0का0 कूनीपार्था का नवाचारी आइडिया रिंगाल कटर नेशनल इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता (NLEPC) के लिए चयनित हुआ है।

जनपद से इस प्रतियोगिता में जिला समन्वयक चमोली गम्भीर सिंह असवाल व शिक्षिका निमिषा थपलियाल के नेतृत्व में 10 सदस्यीय दल ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों में रा0इ0का0 कूनीपार्था गीतांजलि, जूनियर हाईस्कूल गुमड से सूरज राम, रा0इ0का0 कोटीचांदपुर से ख़ुशी रावत, रा0इ0का0 कुशीरानी तल्लीन से पंकज, विद्या मंदिर गैरसैंण से रिद्धि काला, रा0इ0का0 नैनीसैण से आयुश, रा0बा0इ0का0 ज्योतिर्मठ से सुनीता, शिवांगी पब्लिक स्कूल पोखरी से रिद्धिमा द्वारा प्रतिभाग किया गया। टीम के साथ जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि छात्रा गीतांजलि का चयन नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए होने पर पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है।

बालिका के चयन होने पर मुख्य शिक्षा चमोली धर्मसिंह रावत तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित द्वारा जनपद की पूरी इन्स्पायर टीम, मार्गदर्शक शिक्षकों, विद्यालयों को बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि वर्तमान वर्ष में भी प्रत्येक विद्यालय से 5 बच्चों का नवाचारी आइडिया अपलोड करना अनिवार्य है। जिला समन्वयक चमोली गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि वर्तमान वर्ष में नवाचारी आइडिया अपलोड की प्रक्रिया गतिमान है जिसकी अन्तिम तिथि 15 सितम्बर है तथा प्रत्येक शासकीय, अशासकीय, प्राइवेट विद्यालयों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक 5 विद्यार्थियों के नवाचारी आइडिया इन्स्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button