
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को किया याद
देहरादून। ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के शिविर कार्यालय टर्नर रोड पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म दिवस पर उनको याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड ने कहा कि राजीव गांधी सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं, उन्होंने कहा कि देश में कंप्यूटराइजेशन व टेली कम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय भी उन्हें जाता है । उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वराज संस्थानों में तैंतीस प्रतिशत का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया।
उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं की उम्र 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष करना पर वोट डालने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया था। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर रामजी लाल, सुदामा, शांति, बबली, राहुल, गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।