नाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में पूर्व भाजपा महिला नेता और प्रेमी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, मथुरा-आगरा से जुटाए जाएंगे साक्ष्य

हरिद्वार/रानीपुर।
नाबालिग बेटी के यौन शोषण के गंभीर मामले में फंसी पूर्व भाजपा महिला नेता और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को कोर्ट की अनुमति के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों को जिला कारागार से रानीपुर कोतवाली लाकर एसआईटी की टीम ने हिरासत में लिया, जहां गहन पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की गई।
जानकारी के मुताबिक, एसआईटी दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाकर मामले से जुड़े डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाएगी, जिससे केस की तह तक पहुंचा जा सके। रिमांड के दौरान पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी कि यौन शोषण की घटनाएं कब और किन-किन स्थानों पर हुईं और इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।
गौरतलब है कि पुलिस रिमांड से पहले महिला नेता ने खुद को निर्दोष बताते हुए पति पर साजिश रचने और फंसाने का आरोप लगाया था। महिला का दावा है कि यह पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है और उसे राजनीतिक साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है और एसआईटी द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला बेहद संवेदनशील होने के चलते पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।