
राष्ट्रभक्ति का महा अभियान बना हर घर तिरंगाः सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान तीन वर्षों में जन जन तक पहुंचने वाला राष्ट्रभक्ति का महा अभियान बन चुका है। तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वह स्वयं इस अभियान का हिस्सा बने है और प्रदेशवासियों से अपील करते है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर, कार्यालय व दुकान पर तिरंगे को गर्व और सम्मान के साथ फहराकर देश की स्वाधीनता के लिए मर मिटने वाले सैनानियों को नमन करें और साथ ही तिरंगे के साथ अपनी फोटो लेकर हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर साझा करें।