नाबालिक को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिक को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सेलाकुई : 09/12/2024 को थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अभियुक्त अनवर के द्वारा अपनी नाबालिक लड़की को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सँ0- 173/24, धारा 137(2)/64/87 बीएनएस तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम अनवर पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए आज 03/03/25 को अभियुक्त अनवर को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
1- अनवर पुत्र रियासत अली निवासी सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी सेलाकुई, उम्र 23 वर्ष।