
डोनाल्ड ट्रंप का फूंका पुतला
देहरादून। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देहरादून के आसन मंडल के भुड्डी चौक पर किसान सभा के बैनर तले भारी संख्या में इकट्ठा हो कर किसानों ने अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों तथा भारत की आर्थिक नीतियों को प्रभावित करने की नीतियों के विरुद्ध अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूंक कर आम सभा की ।
इस अवसर पर आम सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने भारत पर अमेरिका द्वारा थोपे गये 50 प्रतिशत टैरिफ को भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमला बताया, भारत को रूस से कच्चा तेल की खरीद बंद करने की ट्रम्प की चेतावनी की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए हमारे देश की सम्प्रभुता पर सीधा हमला बताया । वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार पर मुक्त व्यापार समझौता लागू करने का अमेरिका, ब्रिटेन व अन्य यूरोपीय मुल्कों का दवाब हमारी कृषि व हमारे किसानों को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है ।
वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते घोर उपेक्षा झेल रहे किसान पहले ही कमजोर हालत में है, मोदी सरकार की नीतियां कारपोरेट को लाभ पहुंचाने की रही हैं, खाद, बीज, दवाईयों व कृषि यंत्रों में सब्सिडी खत्म या बहुत कम करने के चलते लघु व सीमांत किसान में असुरक्षा की भावना है आज वह घाटे की खेती करने को बाध्य है।