
काशीपुर (उधम सिंह नगर), 25 अगस्त: काशीपुर में ज़मीन खरीद-फरोख्त के नाम पर करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कपड़ा व्यवसायी परमार्थ छाबड़ा ने आईटीआई थाना क्षेत्र में 6 से अधिक लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
परमार्थ छाबड़ा के अनुसार, मई 2024 में मोहित नामक युवक से एक होटल में मुलाकात हुई, जहां उसे सस्ते दामों पर ज़मीन दिलाकर करोड़ों का लाभ दिलाने का झांसा दिया गया। मीटिंग में अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी और बलवंत सिंह भी शामिल थे।
इन लोगों ने ग्राम बक्सौरा की 7 एकड़ जमीन का सौदा 1.95 करोड़ रुपये में तय कराया और बताया कि इसे महंगे दामों पर बरेली के व्यापारी अमरजीत सिंह को बेचा जाएगा।
कैसे हुई ठगी?
-
10 लाख रुपये एडवांस लेकर सौदा फाइनल करने की बात कही गई।
-
फर्जी एग्रीमेंट बनाकर जमीन का मालिक अरपिन्दर सिंह को बताया गया।
-
परमार्थ से 1.30 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम वसूली गई।
-
दूसरी जमीन के सौदे में 15 लाख की एडवांस राशि बलवंत सिंह को दी गई।
-
बाद में उसके पिता की ज़मीन गिरवी रखने के नाम पर ज़बरदस्ती बैनामा करा लिया गया।
सुनियोजित साजिश का आरोप
पीड़ित का आरोप है कि यह पूरा घटनाक्रम सुनियोजित षड्यंत्र था। उनकी कुल 1.65 करोड़ रुपये की नकदी और लगभग पौने चार एकड़ ज़मीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़प ली गई।
पुलिस जांच शुरू
पुलिस ने परमार्थ छाबड़ा की तहरीर पर IPC की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले की गहन जांच की जा रही है।