
शबनम ममगाईं | गैरसैंण (18 अगस्त 2025):
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण (गैरसैंण) पहुंचे, जहां आगामी विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियों का जायजा लिया गया। हेलीपैड पर पहुंचने पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
22 अगस्त तक चलेगा सत्र, मौसम बना चुनौती
विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त तक चलेगा। लेकिन, इस दौरान मौसम विभाग ने क्षेत्र में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे व्यवस्थाओं को लेकर चिंता बढ़ गई है। खासकर सड़कों की स्थिति और आवागमन पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। राज्य के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों से सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी गैरसैंण की ओर रवाना हो रहे हैं, और बारिश उनकी यात्रा को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना सकती है।
सत्र की तैयारियां पूरी, टीमें रवाना
विधानसभा सचिवालय और राज्य सचिवालय की ओर से मानसून सत्र की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विधानसभा सचिवालय की एक टीम पहले ही गैरसैंण पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी टीम रविवार को रवाना होगी। इसके अलावा, सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी भी रविवार और सोमवार से काफिलों में गैरसैंण के लिए कूच करेंगे। ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा, आवास, परिवहन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है।
वर्षा बनी चिंता की वजह
मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। गैरसैंण तक का सड़क मार्ग लंबा और पहाड़ी है, जो बारिश के चलते भूस्खलन और जाम जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।प्रशासन की ओर से अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है।