
शिव राम मंदिर में शिव महापुराण की कथा का समापन
देहरादून। चुक्खूवाला के शिव राम मंदिर में आरम्भ हुई शिव महापुराण की कथा का आज समापन किया गया। इस अवसर पर आचार्य संदीप बहुगुणा ने कथा करते हुए कहाँ कि भगवान शिव ही जगत का मूल आधार है,।
उन्होंने कहा कि शिव ही जगत कल्याणक है, और जगत कल्याण के लिए नव सृजन हेतु संहार कर्ता है, शिव ही शक्ति का आधार है और वहीं महिला कीर्तन मंडली ने भजन कीर्तन के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का वर्णन कर गुणगान किया गया।
इस अवसर पर वहीं कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान्न के रूप में खीर का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अरुण शाह, रवि शर्मा, भगीरथ ध्यानी, संदीपा, कुलदीप सिंह ललकार, लाजवंती, मीना शर्मा, गीता कपूर, तनु शर्मा, चन्दर मोहन अरोड़ा, गोपाल वर्मा व अनेकों शिव भक्त मौजूद रहे।