श्रीनगर मेयर सीट पर भवानी गायत्री प्रबल दावेदार श्रीनगर सीट महिला होते ही वर्तमान प्रमुख भवानी

श्रीनगर मेयर सीट पर भवानी गायत्री प्रबल दावेदार
श्रीनगर सीट महिला होते ही वर्तमान प्रमुख भवानी
देहरादून।
गायत्री अब इस सीट पर दावेदार देखी जा रही हैं। भवानी गायत्री ने प्रमुख पद पर रहते हुए विकास खंड के खिरसू में पांच साल बेहतरीन कार्य करवाए हैं भवानी गायत्री सरल सौम्य नेता की तरह जानी जाती हैं। भवानी गायत्री की चर्चा बाजार ग्राम सभाओं में पहले से थी। श्रीनगर में राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि गायत्री को राष्ट्रीय पार्टी टिकट देती हैं तो भवानी गायत्री सीट निकालने की क्षमता रखती हैं वार्ड नंबर तीन से गायत्री वोटर भी हैं।
गायत्री को चुनाव लड़ाने के लिए शहर ग्रामीण जनता में उत्साह देखा जा रहा हैं अपने पांच साल के कार्यकाल में भवानी गायत्री ने सभी वर्गों सभी ग्राम सभाओं का विकास किया है ऐसा कोई गांव नहीं जिस में भवानी गायत्री ने खुद जाकर विकास कार्यों का निरक्षण न करवाया हो साथ ही राज्य सरकार से मिलकर कई बड़ी योजनाओं का संपादन भी किया। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए क्षेत्रीय जनता की पसंद की तौर पर भवानी गायत्री को देखा जा रहा है सरकार द्वारा श्रीनगर सीट महिला होते ही भवानी गायत्री प्रबल दावेदार की रूप में देखी जा रही हैं।