उत्तराखंड
कैबिनेट मंत्री ने श्रीनगर गढ़वाल में भू धंसाव प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री ने श्रीनगर गढ़वाल में भू धंसाव प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण
देहरादून। श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा के अंतर्गत पैठाणी क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए रवाना होने से पूर्व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉक्टर धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर गढ़वाल के ग्लास हाउस क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण हुए सड़क भूधंसाव का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान और आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आपदा से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।