भाजपा ने मौलाना की डिंपल यादव पर अश्लील टिप्पणी को बताया मातृ शक्ति का अपमान, सार्वजनिक माफी की मांग

देहरादून।
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने टीवी डिबेट में मौलाना साजिद रशीदी द्वारा समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे केवल एक महिला सांसद ही नहीं, बल्कि समूची मातृ शक्ति का अपमान बताया है।
भट्ट ने कहा कि भले ही मुस्लिम वोटों के लालच में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को यह आपत्तिजनक टिप्पणी मामूली लगे, लेकिन उत्तराखंड की जनता इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह की अश्लील भाषा न केवल महिला सांसद की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि आम महिलाओं के लिए भी गहरा अपमान है, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
टीवी चैनलों पर वायरल वीडियो का हवाला देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी संसद परिसर स्थित मस्जिद में बैठक के दौरान डिंपल यादव की वेशभूषा पर टिप्पणी करते नजर आए, जो बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है।
महेंद्र भट्ट ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव की चुप्पी को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मौलाना से तत्काल सार्वजनिक माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक विषय नहीं बल्कि स्त्री सम्मान और सामाजिक मर्यादा से जुड़ा मुद्दा है, जिस पर कठोर और सार्वजनिक प्रतिक्रिया जरूरी है।