
अनवरत रूप से कांवडियों के लिए चलेगा भंडारा
देहरादून। शिव शक्ति कांवड़ सेवा संघ द्वारा मौहब्बेवाला में कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारा 23 जुलाई तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। इस अवसर पर कांवडियों व राहगीरों ने भी भंडारे का स्वाद चखा। इस अवसर पर आज भी भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिव शक्ति कावड़ सेवा संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों से तमाम श्रद्धालु नीलकंठ जा रहे हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि इसके चलते शहर में श्रद्धालुओं का आवागमन बना है। उनका कहना है कि इसी क्रम में मौहब्बेवाला में कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन चल रहा है और आज भी भंडारे के चलते व्यवस्था के तहत कांवड़ियों के लिए भंडारा किया। पदाधिकरियों ने बताया कि कल 23 जुलाई को भी भंडारे का आयोजन जारी रहेगा।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया है कि यह भंडारा शिव शक्ति कांवड़ सेवा संघ मौहब्बेवाला द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके संयोजक अनिल कुमार उर्फ अन्नू और उनकी टीम द्वारा भंडारा लगातार किया जाता है।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद कुसुम वर्मा, पूर्व पार्षद रमेश कुमार मंगू, पूर्व पार्षद मोहन गुरुंग ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भंडारे के दौरान इस ईश्वर थापा, मोहित त्यागी, रमेश चमोली, प्रदीप कुमार, विनोद कोठरी, सुनील कुमार, सुभाष धस्माना, अमर सिंह आदि उपस्थित रहे।