
देहरादून, सेलाकुई | 26 अगस्त 2025
माया देवी विश्वविद्यालय, सेलाकुई में “संस्कारारम्भ 2025” कार्यक्रम के छठवें दिन नये छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन गरिमामयी वातावरण में किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री एम.एल. जुयाल, उपाध्यक्षा डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल, तथा कुलपति प्रो. डॉ. आशीष सेमवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआl
मुख्य अतिथि महेंद्र भट्ट का संबोधन
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय परिवार द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
अपने प्रेरणादायी भाषण में श्री भट्ट ने कहा:
“माया देवी विश्वविद्यालय केवल शैक्षिक उत्कृष्टता का केंद्र नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों और संस्कृति का संवाहक भी है। निरंतर सीखना और सच्ची लगन से आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है।”
उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।