Uncategorized

मृतक उपनल कर्मचारी के परिवार को सहायता राशि का चेक सौंपा गया

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने एक संवेदनशील पहल करते हुए आज अपने कैंप कार्यालय में सड़क दुर्घटना में मृत उपनल कर्मचारी कविता गुसाईं के भाई पंकज गुसाईं को ₹1.5 लाख (डेढ़ लाख रुपये) की त्वरित सहायता राशि का चेक सौंपा। यह सहायता उपनल (Uttarakhand Purva Sainik Kalyan Nigam Limited) के माध्यम से प्रदान की गई।

मंत्री गणेश जोशी ने इस अवसर पर कहा कि शोक संतप्त परिवार को शीघ्र ही पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से ₹50 लाख की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने उपनल के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया कि दुर्घटना से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण की जाएं, ताकि परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।

मंत्री ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना:

गौरतलब है कि 10 जुलाई को उपनल कर्मचारी कविता गुसाईं, ड्यूटी समाप्त होने के बाद कार्यालय से अपने घर लौट रही थीं, जब रायपुर-लाडपुर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी:

इस अवसर पर उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) जेएनएस बिष्ट, डीजीएम कर्नल (सेनि) राजेश नेगी, और डीजीएम मेजर (सेनि) हिमांशु रौतेला भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button