
देहरादून, 19 अगस्त 2025 |
उत्तराखंड सरकार प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों के सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ रही छात्राओं को मुफ्त परिवहन सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।
बेटियों को शिक्षा से न हो वंचित, सरकार की पहल
उच्च शिक्षा निदेशक वीएन खाली के अनुसार, राज्य के कई दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में प्रतिभावान बेटियां सिर्फ परिवहन सुविधा के अभाव में कॉलेज नहीं पहुंच पाती हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार छात्राओं के आवागमन पर आने वाले खर्च को वहन करेगी। इससे जहां छात्राओं की उपस्थिति में सुधार होगा, वहीं उच्च शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।
छात्राओं की संख्या में पहले ही बढ़त
सरकारी महाविद्यालयों में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है, जो करीब 70 प्रतिशत है। ऐसे में सरकार की यह योजना लड़कियों के लिए और ज्यादा सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेगी।
पहले से मिल रही है साइकिल योजना का लाभ
सरकार पहले ही नौवीं कक्षा की छात्राओं को मुफ्त साइकिल योजना के तहत लाभ दे रही है।
-
मैदानी क्षेत्रों की छात्राओं के खातों में ₹2850 की राशि ट्रांसफर की जाती है।
-
पर्वतीय क्षेत्रों की छात्राओं के लिए इसी राशि की बैंक एफडी बनाई जाती है।
उत्तराखंड में शिक्षा का ढांचा
-
118 सरकारी महाविद्यालय
-
244 निजी महाविद्यालय
-
21 सहायता प्राप्त कॉलेज
-
5 राज्य विश्वविद्यालय
-
26 निजी विश्वविद्यालय
-
छात्राओं के लिए 25 छात्रावास का संचालन