
देहरादून, 3 सितंबर 2025 – राजधानी देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर में स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल (श्री चैतन्य स्कूल टेक्नो करिकुलम) में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल परिसर के स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे स्कूल स्टाफ और अभिभावकों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले स्टोर रूम में देखी गई, जिसके तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को क्लासरूम से सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, हालांकि आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है।
स्कूल प्रशासन और पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा मानकों की समीक्षा के आदेश दे दिए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि अगर समय पर रेस्क्यू नहीं किया गया होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।