
देहरादून | 26 अगस्त 2025
देहरादून के वार्ड 26, धामावाला क्षेत्र में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक तीन मंजिला भवन क्षतिग्रस्त हो गया। भवन की ऊपरी मंजिल की दीवार और छत अचानक ढह गईं।
गनीमत यह रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति कमरे या दुकानों में मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बचाव हो गया।
85 वर्षीय नूरजहां के मकान को पहुँचा भारी नुकसान
भवन स्वामिनी नूरजहां, जिनकी उम्र 85 वर्ष है, ने जानकारी दी कि उनका यह मकान काफी पुराना है। इस तीन मंजिला भवन के नीचे तीन दुकानें भी बनी हुई थीं। उन्होंने बताया “बारिश इतनी तेज थी कि ऊपर की दीवार और छत अचानक ढह गई। कमरे में रखा फर्नीचर, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल और अन्य सामान सड़क पर जा गिरा।”
दुकानों को भी हुआ बड़ा नुकसान
नूरजहां की दुकानों में रखा काउंटर, सिलाई मशीन, फर्नीचर और ग्राहकों के कपड़े पूरी तरह खराब हो गए। हालांकि, उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना
क्षेत्रवासियों की सलाह पर नूरजहां ने तुरंत मिस्री बुलाकर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया, जिससे आगे कोई अप्रिय घटना न हो सके।
मुख्यमंत्री से भावुक अपील
नूरजहां ने बताया कि वह गरीब, विधवा और आपदा पीड़ित हैं। उनके पति और बड़े बेटे का देहांत हो चुका है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए कहा “सरकार से आर्थिक सहायता नहीं चाहिए, बस मकान बनाने में थोड़ा सहयोग मिल जाए तो दोबारा अपने आशियाने को खड़ा कर लूंगी।”
स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा
इस घटना ने एक बार फिर शहरी क्षेत्रों में जर्जर भवनों की स्थिति और आपदा प्रबंधन की चुनौतियों को उजागर कर दिया है। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि ऐसे पीड़ितों को यथाशीघ्र राहत और पुनर्निर्माण में सहायता दी जाए।