
हरिद्वार/ऋषिकेश। हावड़ा एक्सप्रेस में उस वक्त एक भावुक और राहत भरा पल देखने को मिला जब एक महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया। महिला आज़मगढ़ से अपने परिजनों के साथ ऋषिकेश लौट रही थी। घटना हरिद्वार स्टेशन पार करने के कुछ ही देर बाद की है, जब महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
सूत्रों के अनुसार, महिला की मां की सूझबूझ और कोच में मौजूद अन्य यात्रियों की मदद से प्रसव ट्रेन में ही सफलतापूर्वक कराया गया। जैसे ही स्थिति गंभीर हुई, यात्रियों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। हरिद्वार के निकट अगले स्टेशन पर पहुंचते ही जच्चा और नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार मां और बच्ची दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
बताया गया कि यह परिवार हरिद्वार रोड स्थित सर्वहारा नगर का रहने वाला है और किसी पारिवारिक कार्यवश आज़मगढ़ गया हुआ था। वापसी के दौरान यह अप्रत्याशित स्थिति सामने आई।
रेल प्रशासन ने सहयात्रियों और महिला की मां की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता और तत्परता की मिसाल बताया। साथ ही, मौके पर समय रहते की गई मदद ने यह सुनिश्चित किया कि जच्चा और बच्ची को कोई नुकसान न हो।