उत्तराखंडदेहरादूनराजनीती

हर घर तिरंगा अभियान बना राष्ट्रभक्ति का जनांदोलन, सीएम धामी ने की प्रदेशवासियों से जुड़ने की अपील

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से ‘हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा’ महाअभियान से जुड़ने की heartfelt अपील की है। मुख्यमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे 15 अगस्त से पूर्व अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, गर्व से तिरंगे के साथ सेल्फी लें, और उसे harghartiranga.com पर अपलोड कर राष्ट्रभक्ति के इस जनांदोलन को और मजबूत करें।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अभियान को लेकर एक विशेष पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व में आरंभ हुआ हर घर तिरंगा अभियान आज राष्ट्रगौरव, एकता और स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक बन चुका है। यह मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की लौ प्रज्वलित करने वाला एक विराट जनांदोलन बन चुका है।”

सीएम धामी ने कहा कि यह अभियान देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है, और हर भारतीय का दायित्व है कि वह इस ऐतिहासिक पहल में भाग लेकर अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन करे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि, जो हमेशा से देशभक्ति की मिसाल रही है, इस अभियान में भी देश को दिशा देने का कार्य करेगी।

प्रदेश में जगह-जगह ‘हर घर तिरंगा’ रैलियां, जागरूकता अभियान और स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक तक तिरंगा पहुंचे और हर दिल में तिरंगे के प्रति सम्मान और गर्व की भावना जागे।

इस स्वतंत्रता दिवस, चलिए हम सब तिरंगे की शान में एक साथ खड़े हों, और अपने घर की छत से लेकर दिल तक तिरंगा लहराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button