
देहरादून, 2 अगस्त — अजबपुर कलां स्थित स्प्रिंग हिल्स स्कूल के प्रेक्षागृह में अलंकरण समारोह बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया और कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।
समारोह की शुरुआत कक्षा 3 से 5 की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात, पूर्व हैड बॉय शरमन तिवारी और पूर्व हैड गर्ल प्रियांशी भट्ट ने अपने बैच क्रमशः नव निर्वाचित हैड बॉय प्रणव उनियाल और हैड गर्ल अनम जैदी को सौंपे। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी उनके दायित्व सौंपे गए l
नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधि:
बद्री सदन अध्यक्ष: सांची नवानी, मानवी कोहली
केदार सदन अध्यक्ष: आयुष उनियाल, कनिष्क काला
गंगोत्री सदन अध्यक्ष: अंशिका यादव, अर्थ क्षेत्री
यमुनोत्री सदन अध्यक्ष: देवांशी भण्डारी, प्रियांशु पाल
खेल कप्तान: अनुभव सकलानी, अक्षरा रांगड़ गौरवी नौडियाल, सागर रावत, राधिका रावत, सिया उनियाल
अनुशासन कप्तान: हर्षिका गर्ग, अंशिका फरासी
सांस्कृतिक कप्तान: आदित्य काम्बोज, दिशा गुसाईं
रिपोर्टिंग प्रभारी: भूमिका गुरुंग, नंदिनी अनियाल
मुख्य अतिथि का संबोधन:
मुख्य अतिथि प्रमोद भट्ट ने अपने वक्तव्य में स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा: “मैं स्प्रिंग हिल्स स्कूल को अपनी बेटी प्रियांशी भट्ट के लिए चुनकर गर्व महसूस करता हूँ। विद्यालय ने उसे प्ले ग्रुप से लेकर इस पड़ाव तक संवारने में अहम भूमिका निभाई है।”
उन्होंने अध्यक्ष भूपेन्द्र फरासी को विद्यालय को ऊँचाइयों तक पहुंचाने के लिए विशेष धन्यवाद भी दिया।
कार्यक्रम का समापन:
समारोह का समापन मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने रंगारंग नृत्य, गीत और अभिनय के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपांजलि बहुगुणा, ऋतु बिष्ट, कंचन गुसाईं, पूनम घिल्डियाल, रेणुका रावत, और दीपक शर्मा का विशेष योगदान रहा।