उत्तराखंडदेहरादूनराजनीती

गड्ढों में तब्दील हुई डाकपत्थर रोड पर जन संघर्ष मोर्चा का हल्ला बोल, आंदोलन की चेतावनी

आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से नाराज़ मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा - "विभाग की ईंट से ईंट बजाएंगे"

देहरादून/विकासनगर, 2 अगस्त — डाकपत्थर रोड की बदहाल स्थिति और गड्ढों से हो रही लगातार दुर्घटनाओं से आक्रोशित होकर जन संघर्ष मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है। मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मोर्चा टीम के साथ सड़क का निरीक्षण किया और विभागीय लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

नेगी ने कहा कि सड़क में जगह-जगह बने गड्ढों के कारण कई वाहन पलट चुके हैं और लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन विभाग और जनप्रतिनिधि आंखें मूंदे हुए हैं। “ऐसा लगता है मानो विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है,” — उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा।

नेगी ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता शर्मा और अधिशासी अभियंता करनवाल से मौके पर ही फोन पर बात कर स्थिति से अवगत कराया, जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उन्होंने मांग की कि बरसात के इस मौसम में सड़क का वैकल्पिक समतलीकरण कर तत्काल राहत दी जाए। यदि समाधान नहीं निकाला गया तो मोर्चा आंदोलन करेगा और विभाग की “ईंट से ईंट बजा देगा।”

इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा “क्या इन गड्ढों को भरने के लिए विभाग को नाबार्ड या IMF से आर्थिक सहायता लेनी पड़ेगी?”

मौके पर मौजूद रहे मोर्चा कार्यकर्ता:

विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, प्रवीण शर्मा पिन्नी, विनोद जैन, भीम सिंह बिष्ट, अमित जैन, अतुल हांडा, अश्वनी कुमार, यूनुस, प्रमोद शर्मा, नरेंद्र तोमर, नाजिर, सुमेर चंद, नाहिद, जसवीर, भगत सिंह, सोनू सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button