
दून पुस्तकालय में डिजिटल जागरूकता पर कार्यशाला
देहरादून 19 जुलाई, 2025.
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र यह सत्र डिजिटल दुनिया और साहस फाउण्डेशन समावेशी संसाधन केन्द्र की ओर से आज सायं डिजिटल जागरूकता व साइबरस्पेस के उभरते परिदृश्य पर एक आधारभूत जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गयी। सामान्य जन और संस्थाओं के लिए आयोजित यह सत्र विशेष रूप से उपयोगी रहा जिनकी डिजिटल तकनीकों के विषय में सीमित जानकारी रही है.
शीबा चौधरी ने कहा कि समाज के सामुदायिक संगठनों, शिक्षकों और कार्यशाला में वक्ताओं का कहना था कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श, यह सत्र एक व्यापक शैक्षिक यात्रा में पहला कदम साबित होगा। अन्य वक्ताओं ने कहा भविष्य के अनुकूलित मॉड्यूल साइबर सुरक्षा के मूल सिद्धांतों, ऑनलाइन व्यवहार, एआई जैसी उभरती तकनीकों और डिजिटल बिन्दुओं पर यह सत्र उपयोगी रहेगा । अंततः इसका उद्देश्य डिजिटल रूप से साक्षर और जागरूक समाज का निर्माण करना है.
इस सत्र में विविध पक्षों पर चर्चा हुई.इनमें इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं की मूल बातें,सामान्य डिजिटल उपकरण और उनके अनुप्रयोग, ऑनलाइन जोखिमों और साइबर कमजोरियों को समझना, इनके सुरक्षित व सर्वोत्तम उपयोग किस तरह किये जा सके इस बात पर जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम संयोजक शहाब नक़वी ने इस तरह की कार्यशाला को सामुदायिक संगठनों, शिक्षकों, पेशेवरों को डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के आधारभूत ज्ञान को मजबूत करने के इच्छुक युवा वर्ग और अन्य लोगों के लिए आदर्श बताया। प्रारम्भ में केन्द्र के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया ।कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जबाब सवाल भी किये.
कार्यक्रम में एस. फ़ारुख, हरी चन्द्र निमेष, कुलभूषण नैथानी, भारत सिंह रावत, कल्याण सिंह बुटोला, गोपाल भारद्वाज,सुंदर सिंह बिष्ट, नवीन उपाध्याय, आलोक सरीन सहित शहर के, प्रबुद्ध लोग, लेखक, पाठक और युवा पाठक उपस्थित रहे।
_दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र, लैंसडाउन चौक, देहरादून, मोबा. 9410 91 9938._