एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकाली यूटीयू प्रशासन की शवयात्रा

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकाली यूटीयू प्रशासन की शवयात्रा
देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं छात्रों द्वारा कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से घंटाघर तक यूटीयू प्रशासन की शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रतीकात्मक रूप से शवयात्रा को आग के हवाले किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अभी तक यूटीयू के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को सरकार ने बर्खास्त नहीं किया है जो चिंता का विषय है।
यहां डीएवी पीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई से जुडे छात्र एवं कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इकटठा हुए और वहां से यूटीयू प्रशासन के खिलाफ शवयात्रा निकालकर घंटाघर पर शवयात्रा को प्रतीकात्मक रूप से आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा है कि यूटीयू के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है।
उन्होंने कहा कि लेकिन सरकार की ओर से अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं की गई है और यूटीयू में लगातार भ्रष्टाचार चरम पर है और भ्रष्टाचार करने वालों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है जिससे छात्र छात्राओं में व्यापक रोष बना हुआ है। इस अवसर पर एनएसयूआई के अनेक कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे।