गुणवत्ता के साथ नहीं होगा कोई समझौताः विधायक सविता कपूर

गुणवत्ता के साथ नहीं होगा कोई समझौताः विधायक सविता कपूर
देहरादून। बाजावाला कौलागढ़, वाड 21 में विधायक निधि के अंतर्गत निर्मित सड़क का लोकार्पण कैंट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सविता कपूर द्वारा किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में सड़क निर्माण कार्य को जनता को समर्पित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर ने कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और भविष्य में भी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक सविता कपूर का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण क्षेत्र के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूर्ण करता है और आवागमन में सुगमता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।