उत्तराखंड

पाँच दिवसीय पांडव नृत्य कार्यक्रम का समापन

पाँच दिवसीय पांडव नृत्य कार्यक्रम का समापन

उत्तराखंड। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवीर गायत्री के गाँव में आयोजित पाँच दिवसीय पांडव नृत्य कार्यक्रम का समापन हो गया। इस दौरान ग्राम देवता भैरव नाथ की पूजा से लेकर गैंडा नृत्य तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेष रूप से बाण निकला, दूसरी रात का नृत्य, गंगा स्नान यात्रा, कलवा लोहार का मनमोहक नृत्य, पांडवों का खेती-बड़ी नृत्य, पांडवों की अग्नि पूजा, द्रोपदी नृत्य, नागा सेनापति से अर्जुन का युद्ध और नागमल द्वारा अर्जुन की हत्या जैसे कार्यक्रम अत्यधिक आकर्षक रहे।

कार्यक्रम के दौरान मातवर सिंह रावत के हनुमान नृत्य ने विशेष रूप से सराहना प्राप्त की, वहीं प्रीतम चौहान और युद्धवीर नेगी का नृत्य भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा। यह कार्यक्रम पांडवों के राज सूर्य यज्ञ से जुड़ा हुआ था, जिसमें अर्जुन नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र में पितृ शराद के लिए जाते हैं और वहां उनका युद्ध नागमल राजकुमार से होता है। कार्यक्रम का एक विशेष क्षण तब आया जब नागमल अर्जुन की हत्या कर देता है।

समारोह गहड़ श्रीनगर में आयोजित हुआ, क्योंकि अब यह गाँव नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो चुका है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवीर गायत्री, सूबेदार रविन्द्र रावत, प्रदीप रावत, मस्तान सिंह रावत, मदन लाल, वास्पानंद बहुगुणा, उत्तम सिंह चौहान, ओमप्रकाश चौहान, धर्म सिंह नेगी, राजपाल भंडारी, विनोद चौहान, हर्षमणि थपलियाल, हरि सिंह चौहान, किशन सिंह पंवार आदि का विशेष सहयोग रहा। ग्राम देवता समित के अध्यक्ष रहते हुए, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवीर गायत्री ने अपने पिता स्वर्गीय जमुना प्रसाद की स्मृति में लाखों रुपये का साज-सज्जा सामग्री दान किया था। मंदिर के रख-रखाव का कार्य भी गायत्री परिवार द्वारा किया जाता है।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री ने भी सहयोग किया था, और स्व. शौकार सिंह की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी ने एक दिन का भंडारा आयोजित किया। पांडवों के पात्र के रूप में सुरेन्द्र रावत, नरेंद्र पंवार, प्रदीप रावत, हरि सिंह चौहान, सौरभ, उत्तम सिंह पंवार, अजीत सिंह, धर्म सिंह, अनूप सिंह, राम सिंह, सुरजन सिंह, प्रीतम सिंह, और उत्तम सिंह के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहन चंद्र गायत्री, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री, ग्राम प्रधान रूक्मणी देवी चौहान, और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देवता के धामी भरोसी लाल, पंडित चमोली सहित कई लोगों को वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवीर गायत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में टेंट की व्यवस्था अनूप बिष्ट ने की, साज-सज्जा का कार्य मदन लाल और वास्पानंद बहुगुणा ने किया, जबकि भोजन व्यवस्था राम सिंह नेगी ने की। इस कार्यक्रम में डॉ. हरक सिंह रावत की माता इंद्रा रावत, भाजपा नेता जितेंद्र रावत, अनूप पंवार, रणवीर पंवार, हरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र चौहान, राजीव बहुगुणा, गजपाल नेगी, पदम कुमार गायत्री, हर्षपति, गबर सिंह पंवार, शब्बल सिंह पंवार आदि ने भी भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button